भारत ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए दूसरे डे नाइट टेस्ट मैच में श्रीलंका को 238 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने अब दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप कर ली है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 252 रन का स्कोर बनाया और फिर श्रीलंका को उसकी पहली पारी में 109 रनों पर ढेर करके 143 रन की बढ़त हासिल कर ली। भारतीय टीम ने इसके बाद दूसरी पारी में नौ विकेट पर 303 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी थी और उसने श्रीलंका के सामने 447 रन का लक्ष्य रखा था। इसके जवाब में श्रीलंका की टीम तीसरे ही दिन 208 रन पर सिमट गई। भारत की ओर से दूसरी पारी में रविचंद्रन अश्विन ने चार और जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट चटकाए। उनके अलावा अक्षर पटेल ने दो और रविंद्र जडेजा ने एक विकेट अपने नाम किया। श्रीलंका की ओर से कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ही टॉप स्कोरर रहे, जिन्होंने 107 रनों की शतकीय पारी खेली। उनके अलावा कुसल मेंडिस ने 54 और निरोशन डिकवेला ने 12 रन बनाए। बाकी बल्लेबाज दोहरे अंकों में भी नहीं पहुंच पाए।
238 रनों से भारत ने श्रीलंका को हराया
RELATED ARTICLES
Recent Comments
Hello world!
on