इरा खान ने रविवार को अपने पैरेंट्स के साथ 25वां बर्थ डे सेलिब्रेट किया. केक काटने के दौरान इरा बिकनी में नजर आईं। वहीं, इरा के साथ वहां मौजूद सभी लोगों ने इस पूल टाइम को काफी एन्जवाॅय किया.
इरा के ब्वाॅयफ्रेंड नुपूर ने इरा को बर्थडे की बधाई देते हुए लिखा है, हैप्पी बर्थडे माय लव। साथ ही उन्होंने लव का इमोजी भी पेस्ट किया है.
सोशल अकाउंट पर तस्वीर शेयर होने के बाद इरा के लिए बर्थडे विशेस का तांता लग गया है. इरा जल्द ही फिल्म लाइन में डेब्यू करने वाली हैं. जिसकी फिल्म की एक्ट्रेस हेजल कीच ने भी इरा को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है.