दीपिका हाल ही में कान्स फिल्म फेस्टीवल से वापिस लौटी हैं। कान्स फिल्म फेस्टिवल में उन्होंने बतौर ज्यूरी मेंबर हिस्सा लिया था जो कि बड़े गर्व की बात है। बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक दीपिका पादुकोण की सेहत से जुड़ी एक खबर आ रही है। जिसके मुताबिक शूटिंग के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। वे इस वक्त हैदराबाद में एक्टर प्रभास के साथ फिल्म प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दीपिका पादुकोण ने दिल की धड़कन बढ़ने की शिकायत की। जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती किया गया। वे हैदराबाद के कमिनेनी अस्पताल में पहुंची जहां उनका चेकअप किया गया। लेकिन अब बताया जा रहा है कि होटल में वे आराम कर रही हैं और डॉक्टर की निगरानी में हैं।