पायल रोहतगी और संग्राम सिंह की शादी की तैयारियां शुरू
बॉलीवुड और टीवी की मशहूर एक्ट्रेस पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) और रेस्लर संग्राम सिंह (Sangram Singh) शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं। दोनों की शादी से जुड़ी तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं। ‘लॉकअप’ से ही पायल रोहतगी और संग्राम सिंह की शादी की चर्चाएं शुरू हो गई थीं और खास बात तो यह है कि दोनों की शादी का दिन भी नजदीक आ रहा है। पायल रोहतगी और संग्राम सिंह ने अपनी शादी की तारीख तय करे के साथ-साथ जगह भी तय कर ली है।
9 जुलाई को फेरे लेंगे पायल रोहतगी और संग्राम सिंह
पायल रोहतगी और संग्राम सिंह 9 जुलाई को फेरे लेंगे। पहले दोनों ने अपनी शादी की तारीफ 21 जुलाई तय की थी, लेकिन बाद में इस दिन को 9 जुलाई पर शिफ्ट कर दिया गया।