सरफराज खान एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी है। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली भी उनकी तारीफ कर चुके हैं। रणजी ट्रॉफी के फाइनल में गुरुवार को मध्यप्रदेश के खिलाफ बल्लेबाज ने शतकीय पारी खेली। इस पारी को खेलने के बाद वह भावुक हो गए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस सीजन का रणजी फाइनल 41वीं बार की चैंपियन मुंबई और 22 साल बाद फाइनल में पहुंची मध्यप्रदेश टीम के बीच खेला जा रहा है। 22 जून को शुरू हुए इस मैच में मुंबई के कप्तान पृथ्वी शॉ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। फाइनल की पहली पारी में सरफराज ने 134 रन बनाए। उन्होंने अपनी शतकीय पारी में 243 गेंदों का सामना किया। इसमें 13 चौके और 2 छक्के शामिल हैं। मुंबई पहली पारी में 374 रन पर आल आउट हो गई।
सरफराज हुए भावुक
इस खिलाड़ी ने सीजन का चौथा शतक जड़ा। सेंचुरी लगाने के बाद सरफराज खान इमोशनल हो गए और रोने लगे। उन्होंने दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला का सिग्नेचर स्टेप कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान काफी भावुक नजर आए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
150 से ज्यादा का औसत
सरफराज फाइनल से पहले 275, 63, 48, 165, 153, 40 और 59 रन की पारी खेल चुके हैं। उन्होंने रणजी ट्रॉफी 2021-22 में 8 पारियों में 900 से ज्यादा रन बना चुके हैं। उनकौ औसत 150 से ज्यादा का है।