Google search engine
Homeटॉप न्यूज़इंग्लैंड ने 7 विकेट से जीता पांचवां टेस्ट, 2-2 की बराबरी पर...

इंग्लैंड ने 7 विकेट से जीता पांचवां टेस्ट, 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई सीरीज

इंग्लैंड ने पांचवें टेस्ट में 7 विकेट से जीत हासिल कर सीरीज में 2-2 की बराबरी कर ली है। टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 378 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे इंग्लैंड ने 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। इंग्लैंड ने चौथे दिन ही जॉनी बेयरस्टो और जो रूट की शानदार पारी के दमपर मुकाबले को अपनी गिरफ्त में कर लिया था। चौथे दिन का खेल समाप्त होने पर इंग्लैंड का स्कोर 259/3 था। पांचवें दिन जो रूट और जॉनी बेयरस्टो ने अपना प्रदर्शन बरकरार रखा और भारतीय गेंदबाजों को विकेट लेने का कोई मौका नहीं दिया। दोनों बल्लेबाजों ने शतक जमाते हुए टीम को जीत दिलाई। जो रुट ने 142 रन बनाये, जबकि जॉनी बेयरस्टॉ 114 रनों पर नाबाद रहे। मैच के बाद जसप्रीत बुमराह को प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ का खिताब दिया गया है। वहीं जॉनी बेयरस्टो को प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब मिला।

भारतीय पारी

भारत ने पहली पारी में 416 और दूसरी पारी में 245 रन बनाए थे। वहीं इंग्लैंड ने पहली पारी में 284 रन बनाए थे। इससे पहले भारत ने तीसरे दिन के स्कोर 125/3 से आगे खेलना शुरू किया। चेतेश्वर पुजारा और ऋषभ पंत ने पारी आगे बढ़ाई। पुजारा 66 रन बनाकर टीम के 153 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। पहली पारी में शतक लगाने वाले पंत ने दूसरी पारी में अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 57 रन की पारी खेली। वे एक ही टेस्ट में शतक और अर्धशतक बनाने वाले दूसरे भारतीय विकेटकीपर बने। इससे पहले फारुख इंजीनियर ने 1973 में ब्रेबोर्न टेस्ट में ऐसा कारनामा किया था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments