बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन तब से ही सुर्खियों में है जब से उनके रिलेशनशिप की खबरें आई हैं। आईपीएल के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी ने उनके और सुष्मिता सेन के रिश्ते को जगजाहिर किया था। उन्होंने मालदीव की छुट्टियों की कुछ तस्वीरें शेयर की थी जिसमें वे और सुष्मिता काफी करीब नजर आ रहे थे। सुष्मिता के इस रिश्ते को लेकर लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया। सोशल मीडिया पर हर जगह आजकल सुष्मिता सेन ही छाई रहती है। ऐसा लगता है कि यूजर्स उन्हें बस ट्रोल करने का मौका ही ढूँढ रहे हैं। एक्ट्रेस जैसे ही सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट करती है वैसे ही वह वायरल हो जाता है। हाल ही में सुष्मिता ने अपनी एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है। लोगों ने सुष्मिता की इस फोटो में भी कुछ ऐसा ढूंढ लिया जिसे एक नजर में देख पाना मुश्किल होता। इसके बाद से ही लोगों ने एक्ट्रेस को ट्रोल करना शुरू कर दिया।
सुष्मिता ने जो अपनी फोटो शेयर की है उसमें वे अपनी कार में बैठी हुई नजर आ रही हैं। वे सेल्फी क्लिक करते हुए स्माइल कर रही हैं। एक्ट्रेस ने अपने लुक में ब्लू कलर का स्लीवलेस टॉप पहन रखा है। साथ ही उन्होंने ब्लैक चश्मा भी लगा रखा है। एक्ट्रेस की इस फोटो में लोगों ने कुछ ऐसा देख लिया जिससे अब वे उन्हें काफी ट्रोल कर रहे हैं। दरअसल सुष्मिता के चश्में में दो बोतलें नजर आ रही हैं। उन बोतलों की हल्की झलक ही दिखाई दे रही है। अब इसे लेकर लोग उनसे तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं। कोई एक्ट्रेस से पूछ रहा है कि ‘ये वोडका है क्या।’ वहीं कई लोग व्हिस्की को लेकर सवाल कर रहे हैं।