पॉपुलर कॉमेडियन भारती सिंह ने हाल ही में अपने बेटे लक्ष्य को जन्म दिया है। बेटे के जन्म के कुछ ही दिनों बाद वह वापस काम पर लौट आईं। सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहने वालीं भारती ने अपने बेटे का चेहरा रिवील कर दिया है। उन्होंने बेटे के फोटोशूट का एक वीडियो शेयर किया था। भारती का यूट्यूब पर उनके नाम से चैनल है जिस पर वह अपनी रोजमर्रा की जिंदगी की झलक दिखाती हैं। अब भारती ने बेटे की एक तस्वीर शेयर की जिसे लेकर उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है।
जानें क्यों हो रहीं ट्रोल
भारती ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा- ‘हैप्पी संडे। लक्ष्य सिंह लिंबाचिया।‘ एक यूजर ने लिखा- ‘अभी से बिगाड़ रहे हो बच्चे को।‘ एक अन्य ने लिखा, ‘गोला पी रहा है हुक्का।‘ एक यूजर लिखते हैं, ‘हुक्का क्यों रखा है?’ एक ने कहा, ‘बाकी सब तो ठीक है ये हुक्का किस खुशी में रखा है भाई?’