उर्फी जावेद जहां कहीं भी जाएं उनके ड्रेस से लेकर लुक पर सभी की नजरें टिकी होती हैं। शनिवार की शाम को उर्फी एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचीं। जहां उन्होंने फोटोग्राफर्स के सामने पोज दिए। इस कार्यक्रम में ग्लैमर जगत के सितारे और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर पहुंचे। अगर कहा जाए कि उर्फी के लुक्स के आगे सभी फीके पड़ गए तो कुछ गलत नहीं होगा। उन्होंने ब्लैक ट्रांसपेरेंट साड़ी और बैकलेस ब्लाउज पहना था, जिसमें वह अपना कर्वी फिगर फ्लॉन्ट करती नजर आईं।
पोजे देते वक्त उर्फी साड़ी का पल्लू संभालते दिखीं। उन्होंने नाक में नथ और साइड मांग टीका पहना कैरी किया। बालों का उन्होंने बन बनाया। इस कार्यक्रम के दौरान उर्फी का एक अन्य वीडियो भी सामने आया है जिसमें वह पपराजी के साथ पोज दे रही हैं। इस दौरान सभी उर्फी को चीयर करते हैं।
फिर से किया गया ट्रोल
उर्फी को उनके कपड़ों की वजह से अक्सर ट्रोल किया जाता है। इस बार भी उनके कपड़ों को लेकर कमेंट्स किए गए। एक यूजर ने कहा, ‘इंस्टाग्राम को उर्फीग्राम बना दो।‘ एक यूजर ने कहा, ‘अगली नागिन लगती है ये।‘ एक अन्य ने कमेंट में लिखा, ‘इसे शर्मनाक घोषित कर देना चाहिए।‘
फैन्स ने किया सपोर्ट
कई यूजर्स ने उनकी तारीफ भी की और उनके साड़ी लुक को अलग बताया। एक ने लिखा, ‘अच्छी लग रही है, आउटफिट भी सही है।‘ एक यूजर लिखते हैं, ‘ध्यान रखने वाली बात है कि वह खुद भी अपनी ड्रेस डिजाइन करती है तो टैलेंटेड तो है ये।‘ एक अन्य ने कमेंट किया, ‘साड़ी में आग लगा दी।‘