भारत बनाम वेस्टइंडीज सीरीज के बाद अब टीम इंडिया का अगला मिशन एशिया कप 2022 होगा। हालांकि इससे पहले टीम इंडिया को जिम्बाब्वे टूर पर भी जाना है। लेकिन इस सीरीज के बहुत ज्यादा मायने नजर नहीं आते। कई सीनियर खिलाड़ी इस सीरीज में भी आराम करेंगे। साथ ही ये वन डे सीरीज और इस साल वन डे का कोई बड़ा टूर्नामेंट नहीं होना है, इसलिए इसको बहुत ज्यादा तबज्जो मिलीेगी, कहना मुश्किल है। इस बीच एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है, टीम में कई दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी हुई है, लेकिन एक खिलाड़ी है, जिसे इस बार भी टीम में जगह नहीं मिली है। इतना तो पक्का है उस खिलाड़ी की कमी एशिया कप में टीम इंडिया को खलेगी जरूर। हम बात कर रहे हैं बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की। शिखर धवन एक बार फिर भारत की टी20 टीम में जगह नहीं बना पाए हैं। टीम में दो ओपनर रखे गए हैं, एक कप्तान रोहित शर्मा खुद हैं और दूसरे केएल राहुल। यहां तक कि बैकअप ओपनर को भी नहीं लिया गया है।
याद कीजिए टी20 विश्व कप 2021 का भारत बनाम पाकिस्तान मैच। भारतीय टीम जब बल्लेबाजी के लिए उतरी तो पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने भारत के टॉप आर्डर को बिखेर कर रख दिया था। इसका एक कारण ये भी था कि भारत का पूरा टॉप आर्डर दाएं हाथ के बल्लेबाजों से भरा पड़ा था। रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव सभी दाएं हाथ के थे। कोई भी बाएं हाथ का बल्लेबाज नहीं था, जो शाहीन अफरीदी का मुकाबला कर पाता। इस बार भी एशिया कप के लिए काफी हद तक वही टीम है और सामने पाकिस्तान के बाएं हाथ के गेंदबाज। उस वक्त भी ये कहा गया था कि अगर शिखर धवन होते तो वे अफरीदी का सामना कर सकते थे। लेकिन वे टीम में ही नहीं थे। खास बात ये भी है कि जो टीम एशिया कप के लिए चुनी गई है, उसमें दो ही बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। एक विकेट कीपर ऋषभ पंत और दूसरे ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा। ये दोनों बल्लेबाजी क्रम में काफी नीचे आते हैं। एक खिलाड़ी अगर बाएं हाथ का टॉप आर्डर में भी होता तो बेहतर रहता।
एशिया कप 2022 में टीम इंडिया को खेलेगी इस खिलाड़ी की कमी
RELATED ARTICLES
Recent Comments
Hello world!
on