Google search engine
Homeटॉप न्यूज़टाटा ग्रुप का 17,000 रुपये तक जा सकता है यह मल्टीबैगर स्टॉक

टाटा ग्रुप का 17,000 रुपये तक जा सकता है यह मल्टीबैगर स्टॉक

टाटा ग्रुप (Tata Group) के एक शेयर पर मार्केट एक्सपर्ट बुलिश हैं और इसे खरीदने की सलाह दे रहे हैं। यह कंपनी टाटा एलेक्सी (Tata Elxsi) की है। टाटा एलेक्सी के शेयर 2020 के अपने निचले स्तर से लगभग 1,800 प्रतिशत तक ऊपर चढ़ गया है। एक्सपर्ट का मानना है कि चार्ट पैटर्न के अनुसार अभी भी शेयर में तेजी की संभावना है। कंपनी का मार्केट कैप 59,000 करोड़ रुपये से अधिक है। स्टॉक 25 मार्च, 2020 को 501 रुपये के निचले स्तर पर पहुंचने के बाद अब 10 अगस्त 2022 को 9,459 रुपये पर पहुंच गया। तब से अब तक लगभग 1,800 प्रतिशत की बढ़त (Stock return) देखने को मिली है।
एक साल में निवेशकों के पैसे हुए डबल
एक साल में निवेशकों की संपत्ति को दोगुना से ज्यादा करने वाले इस शेयर ने 9,704 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई हासिल की। एनालिस्ट का सुझाव है कि जो निवेशक टाटा ग्रुप के इस शेयर में रैली से चूक गए हैं, वे इसे अगले 6 महीनों में 10,000-17,000 रुपये तक के टारगेट प्राइस के लिए इसे जमा कर सकते हैं। स्टॉक 10 अगस्त 2021 से 10 अगस्त 2022 तक 4,238 रुपये से बढ़कर 9,459 रुपये पर पहुंच गया। यानी साल में इसमें 120 पर्सेंट की तेजी है।
25 साल में 1 लाख पर्सेंट से ज्यााद का रिटर्न
वहीं, पिछले 25 साल में इस शेयर ने 1,23,064.06% का छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। 25 साल पहले इस शेयर की कीमत बीएसई पर 11 जुलाई 1997 को 7.68 रुपये थी। 10 अगस्त 2022 को यह शेयर 9,459 रुपये पर पहुंच गया। पिछले 9 सालों में इस शेयर ने 9274.09% का रिटर्न दिया है। इस दौरान यह 86.13 रुपये (23 Aug 2013 का बंद प्राइस) से बढ़कर 10882.24% रुपये पर पहुंचा है। रकम के हिसाब से देखा जाय तो अगर किसी निवेशक ने इस शेयर में 25 साल पहले 7.68 रुपये के हिसाब से 30 हजार रुपये लगाए होते और आज तक निवेश में बने रहते तो आज यह बढ़कर 3.69 करोड़ रुपये का फायदा होता।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments