कॉमेडियन और एक्टर राजू श्रीवास्तव की हालत फिर बिगड़ गई है। वह 10 अगस्त से दिल्ली के एम्स में एडमिट है। बुधवार देर रात से उन्हें दौरे पड़ रहे हैं। डॉक्टरों ने उनके सिर का सीटी स्कैन कराया है। जांच रिपोर्ट में दिमाग के एक हिस्से में सूजन मिली है। डॉक्टरों का कहना है कि श्रीवास्तव की हालत गंभीर है। परिवार के लोग और कई रिश्तेदार अस्पताल पहुंचे हैं। इधर राजू श्रीवास्तव के लिए दुआओं का भी सहारा लिया जा रहा है। कानपुर में उनके स्वास्थ्य के लिए लोग प्रार्थना कर रहे हैं। वहीं काशी विश्वनाथ धाम और उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में महामृत्युंजय मंत्र का जाप हो रहा है।
10 अगस्त को आया था हार्ट अटैक
बता दें 10 अगस्त को राजू श्रीवास्तव को हार्ट अटैक आया था। इसके बाद दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया। श्रीवास्तव को वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है। हालांकि वे फिलहाल होश में नहीं आए है। उनके भाई सीपी श्रीवास्तव के मुताबिक एक्टर को पिछले 4 दिनों से बुखार था। बुधवार की शाम थोड़ी राहत मिली थी। राजू की आंखों और गले में कुछ हरकत दिखने लगी थी। श्रीवास्तव रविवार तक 20 प्रतिशत ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे। मंगलवार को इसके 10 प्रतिशत कम कर दिया गया। डॉक्टर्स का कहना था कि एक-दो दिन में वेंटिलेटर हटा देंगे। उन्हें नली से दूध दिया जा रहा था, लेकिन एक बार फिर हालत बिगड़ने से परिजनों की चिंता बढ़ गई है।
कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के ब्रेन के एक हिस्से में सूजन से हालत गंभीर
Recent Comments
Hello world!
on