Google search engine
Homeटॉप न्यूज़श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की देशभर में धूम

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की देशभर में धूम

देशभर में आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को धूमधाम से मनाया जा रहा है। भारत के साथ-साथ दुनिया के तमाम देशों में मौजूद भक्त जन्माष्टमी का त्योहार मना रहे हैं। साथ ही मंदिरों को भी बड़ी सुंदरता से सजाया जाता है। सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की भीड़ लग रही है। वहीं मथुरा में भी श्रीकृष्ण जन्मभूमि के मंदिर के गर्भगृह में खास तैयारियां कर मंगल आरती की गई। कृष्ण जन्माष्टमी की पूजा खासकर मथुरा वृंदावन और द्वारिका में विधि-विधान से की जाती है। वहीं जन्माष्टमी के मौके पर मुंबई के इस्कॉन मंदिर में भी भक्तों का जमावड़ा लगा रहा। मुंबई की दही हांडी को सबसे अमीर दही हांडी में से एक माना जाता है। यहां दही हांडी फोड़ने वाले को अच्छी खासी रकम भी दी जाती है। महाराष्ट्र सरकार ने भी दही हांडी को खेल का दर्जा दे दिया है।
वहीं केरल और तेलंगाना में भी जन्माष्टमी का जश्न चल रहा है। कर्नाटक के इस्काॅन मंदिर में कृष्ण और राधा को बड़ा ही सुंदर सजाया गया है। साथ ही चंडीगढ़ में भी जन्माष्टमी के खास अवसर पर पूरे शहर को सजाया गया है। मंदिरों में भी भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments