मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केन्द्र सरकार द्वारा नशामुक्ति के क्षेत्र में मध्यप्रदेश को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन वाले राज्य के रूप में चुने जाने पर प्रदेश की जनता को बधाई दी है। मुख्यमंत्री चौहान ने केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की तरफ से हाल ही में करवाई गई ग्रेडिंग में एन.एम.बी.ए (नशा मुक्त भारत अभियान) राज्य श्रेणी पुरस्कार में मध्यप्रदेश के चयन और जिला श्रेणी पुरस्कार में दतिया के श्रेष्ठ प्रदर्शन को महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस क्षेत्र में जन-जागृति के प्रयास बढ़ाए जाएंगे।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि नशा नाश की जड़ है। नशा मनुष्य को बर्बाद करता है। हमें मध्यप्रदेश को नशामुक्ति की ओर ले जाना है। केन्द्र शासन द्वारा प्रशंसित किए जाने के बाद राज्य सरकार जन-जागरण बढ़ाने और शराब नीति में आवश्यक संशोधन के प्रयास करेगी। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि भारत सरकार की अपेक्षा के अनुसार समाज के विभिन्न वर्गों, समाजसेवियों आदि से चर्चा कर युक्तिसंगत नीति लागू की जाएगी। उमा भारती सामाजिक परिवर्तन के लिए प्रयास करती रहती हैं, उनसे भी बातचीत कर प्राप्त सुझावों के अनुरूप आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि युवा पीढ़ी को नशे से कैसे दूर रखा जाए, इसके लिए सरकार और समाज मिलकर कार्य करें यह आवश्यक है। शराब और अन्य नशे युवाओं को खोखला न करें। इसके लिए विभिन्न उपाय किए जाएंगे।
नशामुक्ति अभियान में राज्य और जिला श्रेणी में पुरस्कार के लिए मध्यप्रदेश का चयन
RELATED ARTICLES
Recent Comments
Hello world!
on