मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर खरगोन जिले की सेगाँव तहसील के ग्राम कनचंपुरा के निवासी लोकेश कन्नोजे के सुपुत्र त्रुवांशु को मुख्यमंत्री बाल श्रवण योजना में उपचार के लिए 6 लाख 48 हजार रूपए की राशि की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि आर्थिक सहायता स्वीकृत होने से त्रुवांशु का बेहतर उपचार निर्बाध रूप से हो सकेगा। त्रुवांशु कन्नोजे को सुनने एवं बोलने में तकलीफ है। अब उसका अगले सप्ताह ऑपरेशन हो सकेगा।
त्रुवांशु कन्नोजे को इलाज के लिए मुख्यमंत्री चौहान के निर्देश पर 6 लाख रूपए स्वीकृत
RELATED ARTICLES
Recent Comments
Hello world!
on