मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू अपने फैशन सेन्स के कारण हमेशा ट्रोल होती है। कई बार हरनाज ऐसी ड्रेसेज में देखा गई है, जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुईं। वहीं लोगों के निशाने पर आ गई। अब हरजान कौर संधू (Harnaaz Kaur Sandhu) ने न्यूयॉर्क फैशन शो से अपनी लेटेस्ट तस्वीरे इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं। इन फोटोज में हरनाज ब्लैक कलर की सिल्वर सीक्वेंस वर्क की ड्रेस में नजर आई हैं। मिस यूनिवर्स (Miss Universe) की फोटोज वायरल होने लगी है। इन तस्वीरों में हरनाज का लुक बेहद ग्लैमरस है। देखिए हरनाज कौर की ब्लैक ड्रेस की फोटोज जो सुर्खियों में हैं।
हरनाज कौर संधू ने फोटोज ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। उन्होंने हद से ज्यादा छोटी ड्रेस पहनी है। हरनाज तस्वीरों में कैमरे के सामने पोज देती नजर आ रही है। अपने लुक को पूरा करने के लिए हरनाज कौर संधू ब्लैक गॉगल्स और लाइट मेकअप के साथ ओपन हेयर में है। मिस यूनिवर्स कार के अंदर बैठकर कातिलाना लुक्स देती दिख रही है।
कार में बैठकर मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू ने कराया हॉट फोटोशूट
Recent Comments
Hello world!
on