बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर की दीवा वाइफ मीरा राजपूत के बर्थडे पर पिछले दिनों मुंबई में शानदार पार्टी रखी गई। इस पार्टी में शाहिद के पैरंट्स पंकज कपूर और नीलिमा अजीम के अलावा सौतेले भाई ईशान खट्टर और इंडस्ट्री के दोस्त शिबानी दांडेकर, फरहान अख्तर और कुणाल खेमू जैसे सिलेब्स भी शामिल थे। पिछले 7 सितंबर को हुई इस पार्टी की तस्वीरें काफी वायरल हुई थीं। मीरा राजपूत 28 साल की हो चुकी हैं। अब शाहिद ने इस पार्टी का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह मीरा और दोस्तों के साथ जमकर नाचते नजर आ रहे हैं।
दोस्तों संग जमकर नाचे शाहिद और मीरा
शाहिद के इस वीडियो में नजर आ रहा है कि उनके डांस के बीच में पार्टी छोड़कर ईशान खट्टर और कुणाल खेमू भी शामिल हो जाते हैं। वीडियो में शाहिद और मीरा दोस्तों के साथ फिल्म ‘शोले’ के गाने ‘ये दोस्ती हम नहीं छोड़ेंगे’ पर नाचते-झूमते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को शाहिद के फैन्स सोशल मीडिया पर खूब पसंद कर रहे हैं।
शाहिद कपूर मीरा राजपूत की बर्थडे पार्टी में जमकर नाचे
Recent Comments
Hello world!
on