Google search engine
Homeटॉप न्यूज़पीएम मोदी समरकंद के लिए रवाना हुए

पीएम मोदी समरकंद के लिए रवाना हुए

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ताशकंद के समरकंद में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन 2022 में शामिल होने के लिए रवाना हो गए हैं। इस दौरान उनकी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और ईरान के राष्ट्रपति से द्विपक्षीय मुलाकात होगी। विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने बताया कि उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शौकत मिर्जियोयेव के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री मोदी आज शाम को 1 दिवसीय यात्रा के लिए शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के राज्य प्रमुखों की परिषद की 22वीं बैठक में भाग लेने के लिए समरकंद के लिए रवाना होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल सुबह समिट में शामिल होंगे।उन्होंने बताया कि पीएम मोदी शिखर सम्मेलन के अलावा उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति और कुछ अन्य नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। उनकी ये यात्रा संक्षिप्त होगी और कुछ ही नेताओं के साथ उनकी द्विपक्षीय बैठक होगी।
शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गेनाइजेशन (SCO) में 8 सदस्य देश हैं, जिनमें भारत, कज़ाख़िस्तान, किर्गीजस्तान, चीन, रूस, पाकिस्तान, रूस, ताजिकिस्तान और उज़बेकिस्तान शामिल हैं। इस साल समरकंद की होनेवाली बैठक में ईरान को भी सदस्य के तौर पर शामिल कर लिया जाएगा। इसके अलावा ऑब्ज़र्वर देशों अफ़ग़ानिस्तान, बेलारूस, ईरान और मंगोलिया शामिल हैं। इसके सहयोगी देशों में अज़रबैजान, अर्मेनिया, कंबोडिया, नेपाल, तुर्की, नेपाल और श्रीलंका का नाम आता है। इस संगठन के सदस्यों के पास दुनिया की क़रीब आधी आबादी है, दुनिया का 22 प्रतिशत भूभाग और 20 प्रतिशत जीडीपी है। हाल के दिनों में नाटो के पूर्व की ओर बढ़ते कदमों को देखते हुए रुस की कोशिश है कि इसे सामरिक सहयोग संगठन के तौर पर विकसित किया जा सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments