Google search engine
Homeटॉप न्यूज़भारत और न्यूजीलैंड लीजेंड्सइंदौर में आज भिड़ेंगी

भारत और न्यूजीलैंड लीजेंड्सइंदौर में आज भिड़ेंगी

इंदौर। इंदौर के होलकर स्टेडियम में सोमवार शाम क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह समेत अन्य भारतीय खिलाड़ी अपना जलवा बिखेरेंगे। आज शाम 7.30 बजे भारत लीजेंड्स का मुकाबला न्यूजीलैंड लीजेंड्स से होगा। यह रोड सेफ्टी सीरीज में इंदौर चरण का अंतिम मैच खेला जाएगा। इसके पहले भारत लीजेंड्स ने रविवार को होलकर स्टेडियम में अभ्यास के दौरान जमकर पसीना बहाया। इधर, इंदौर के क्रिकेट प्रेमियों में मैच को लेकर जबरदस्त उत्साह है।
भारतीय लीजेंड्स के कप्तान सचिन तेंदुलकर पहली बार इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेलेंगे। 31 मार्च 2001 के बाद यानी करीब 21 साल बाद इंदौर की जनता एक बार फिर क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को अपने समक्ष खेलते हुए देखेगी। उस समय सचिन ने नेहरू स्टेडियम में आस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में वनडे करियर के 10 हजार रन पूरे किए थे। भारतीय लीजेंड्स टीम इंदौर पहुंचने के बाद बारिश के कारण पहली बार मैदान पर पहुंची थी। हालांकि कुछ खिलाड़ियों ने पहले इनडोर एकेडमी में अभ्यास किया था। सचिन तेंदुलकर की अगुआई में युवराज सिंह, सुरेश रैना, एस बद्रीनाथ, प्रज्ञान ओझा जैसे सितारा खिलाड़ियों ने मैदान में जमकर अभ्यास किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments