कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग द्वारा इंदौर में आयोजित “एमपी क्राफ्ट-आर्ट फ्रॉम द हार्ट” के समापन अवसर पर आयोजित टॉक-शो में टेक्सटाइल क्षेत्र के दिग्गज और बुनकरों ने एक छत के नीचे बैठकर प्रदेश में खादी, शिल्प और हथकरघा उत्पादों की बेहतरी के लिये संवाद किया। इसमें प्रमुख सचिव कुटीर एवं ग्रामोद्योग श्री मनु श्रीवास्तव, आयुक्त श्रीमती अनुभा श्रीवास्तव सहित अन्य विभागीय अधिकारियों ने दोनों पक्षों को राज्य शासन की नीति, नियमों और सरकार द्वारा उठाये गये कदमों के विषय में विस्तार से बताया।
इस टॉक-शो में रिलायंस ग्रुप के श्री प्रबल सिंह ने कपड़े की गुणवत्ता और कीमत को नियंत्रित करने के संबंध में सुझाव दिये। लालटेन कंपनी के श्री अल्बर्ट ने सप्लाई चैन स्ट्रक्चर को मजबूत बनाये जाने की दिशा में क्या किया जा सकता है, इस संबंध में अपने सुझाव दिये। पंजा दरी के बुनकर श्री छोटेलाल ने मध्यप्रदेश सरकार द्वारा समय-समय पर व्यापार के लिये उपलब्ध कराये जा रहे मंच के लिये राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया। ग्रीन वेयर कम्पनी के श्री अभिषेक पाठक ने खादी उत्पादन में सौर ऊर्जा के उपयोग को लेकर सरकार की सराहना की। उन्होंने कहा कि वह इस क्षेत्र में निवेश के इच्छुक हैं। कोटक महिन्द्रा क्षेत्र के रीजनल वाइस प्रेसीडेंट श्री अनुभव दुबे ने हितग्राहियों को बैंकों के माध्यम से ऋण मुहैया कराने में आ रही समस्याओं के समाधान के विषय में बतलाया। टॉक शो में नादना, जरी जरदोजी, बाग प्रिंट के क्षेत्र में काम करने वाले कारिगरों ने भी हिस्सा लिया।
उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग द्वारा प्रदेश के हथकरघा एवं हस्तशिल्प को बढ़ावा देने के लिये बुनकरों, कारीगरों को एक नया प्लेटफार्म उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इंदौर के शेरेटन ग्रैंड पैलेस होटल में 6 से 8 अक्टूबर तक “एमपी क्राफ्ट-आर्ट फ्रॉम द हार्ट” का आयोजन किया गया था