मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार प्रदेश को नशामुक्त बनाने के लिये निरंतर सख्त कार्यवाही की जा रही है। प्रदेश में 8 अक्टूबर से आज दिनांक तक 4 दिनों में 42 हजार 660 लीटर अवैध शराब जप्त की गई है। इस अवधि में एनडीपीएस एक्ट में 360 प्रकरण दर्ज करते हुए 382 लोगों को आरोपी बनाया गया है। भोपाल में एक हुक्का-बार लाउंज पर कार्यवाही की गई है।
प्रदेश में नशे का अवैध कारोबार करने वालों के विरुद्ध एक साथ अभियान चला कर कार्यवाही की जा रही है। आठ अक्टूबर से आज दिनांक तक अवैध शराब के 5 हजार 764 प्रकरण दर्ज किये जाकर 5 हजार 790 व्यक्तियों को आरोपी बनाया गया है। सार्वजनिक स्थल पर शराब पीने वाले एक हजार 178 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है। प्रदेश में इस अवधि में शराब पीकर वाहन चलाने वाले 606 व्यक्तियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किये गये हैं। धूम्रपान निषेध कानून में 606 प्रकरण दर्ज किये जाकर एक हजार 213 व्यक्तियों को आरोपी बनाया गया है।
रीवा में कफ सिरप की 7 हजार शीशियाँ पकड़ी
रीवा पुलिस ने अवैध नशा कारोबारियों से 25 क्विंटल महुआ लहान जप्त किया है। पुलिस ने सख्त कार्यवाही करते हुए कफ सिरप की 7 हजार शीशियाँ भी पकड़ी हैं। जिले में विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर 500 लीटर अवैध शराब भी जप्त की गई।