मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सोशल मीडिया पर बदली डीपी
भोपाल में 16 अक्टूबर को केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह द्वारा हिन्दी में मेडिकल की पढ़ाई के शुभारंभ कार्यक्रम को देखते हुए प्रदेश में हिन्दी को लेकर उत्साह और गौरवमयी वातावरण निर्मित हो रहा है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर मेडिकल की पढ़ाई हिन्दी में प्रारंभ करने वाला देश का पहला राज्य मध्यप्रदेश की थीम पर डीपी लगाई। इस क्रम में मंत्रि-परिषद के सहयोगियों सहित बड़ी संख्या में प्रदेशवासियों ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर इस थीम पर डीपी लगाई।