मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने उत्तराखंड के केदारनाथ में हेलिकॉप्टर दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि केदारनाथ में श्रद्धालुओं को ले जा रहे हेलिकॉप्टर हादसे का समाचार प्राप्त होने पर मन पीड़ा से भर गया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करने की प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने शोकाकुल परिजन के प्रति गहरी संवेदनाएँ व्यक्त की हैं।
केदारनाथ में श्रद्धालुओं को ले जा रहा हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। हादसे में 2 पायलट समेत 7 लोगों की मृत्यु हुई है।