राष्ट्रगान की तर्ज पर मध्यप्रदेश गान को भी मिलेगा सम्मान
भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में मप्र का 67वां स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा फैसला लेते हुए कहा कि आज से हम राष्ट्रगान की तर्ज पर मध्यप्रदेश गान को खड़े होकर सम्मान देने की परंपरा शुरू कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज से जब भी मप्र गान होगा, हम सभी खड़े होकर सम्मान देंगे। सभी लोग इसका संकल्प लें। भाषण खत्म करने के बाद फिर माइक पर पहुंचे सीएम बोले एक संकल्प और करवाना चाहता हूं कि स्वयं को और अपने गांव को नशे से दूर रखने का संकल्प लें।