Google search engine
Homeधर्म-संस्‍कृतिपूरा ज्ञान इंसान के शब्दो को निखार देता है जबकि अधूरा ज्ञान...

पूरा ज्ञान इंसान के शब्दो को निखार देता है जबकि अधूरा ज्ञान इंसान के शब्दो को बिखेर देता है!!!

जीवन में बिना ज्ञान के कुछ भी नहीं होता है, ज्ञान के बिना मानव बिलकुल अधूरा होता है।  आपके सामने कुछ जीवन से जुडी ये अनमोल बातें आपके ज्ञान को बढ़ायेंगी और आपके अंदर फैले अज्ञान को मिटायेंगी।

जीवन का अगर हर दाव जितना है तो बल से ज्यादा बुद्धि का उपयोग करें क्योकि “बल लड़ना सिखाता है और बुद्धि जितना”

!!समस्याएँ आना संकेत है की तू सही मार्ग पर चल रहा है। क्यूंकि कठिनाइयां हमें मजबूत और ताकतवर बनाती है !!

!!तुम्हें कोई पढ़ा नहीं सकता, कोई आध्यात्मिक नहीं बना सकता। तुमको सब कुछ खुद अंदर से सीखना हैं। आत्मा से अच्छा कोई शिक्षक नही हैं !!स्वामी विवेकानंद

!!अगर आप वक्त की कदर करना सीख गये तो समझ लेना अपने जीवन की आधी मुश्किलों को आपने समाप्त कर लिया !!

!!विश्वास और चिंतन आपको हर मन चाही चीज दिला सकता है!!

!!जन्म के बाद  मृत्यु उतनी ही निश्चित है जितनी की मृत्यु के बाद फिर जन्म इसलिये जो अनिवार्य है उस पर शोक नहीं करना चाहिए !! भगवत गीता

!!जीवन की नौका को अगर हौसले और संघर्ष की पतवार से दौड़ाया जाये, तो कोई भी सुनामी आपके जीवन रूपी नौका की रफ्तार को नहीं रोक सकती !!

!!दूसरों पर अगर विजय पाना है तो सबसे पहले खुद से जितना होगा !!- बुद्धा

!!अगर आप चाहते हो की आज जैसी कठिन परस्थितियां आपके सामने है वो कल ना हों तो वक्त रहते वक्त की क़दर करना सीख लो मुझे पूरा विश्वाश है की कल आपका बेहतर होगा !!

!!अजीब है ना वक्त पर मौका नहीं मिलता और मौके मिलने तक वक्त गुजर जाता है !!

!!आपकी दिन भर की परेशानियां तभी खत्म होगी जब आपका मन और दिमाग शांत और स्थिर रहेगा !!

!!क्रोध के रस कि कड़वाहट अपनों के रिश्तों को भी कड़वा कर सकती है !!

!! सबक के बिना सफलता के बारे में सोचना वैसा ही जैसे बिना बीज बोये फल की प्राप्ति। !!

!! प्यार का महत्व भी जीवन में उतना ही है जितना की जीवन में खाने का !!

!! संदेह रिश्तों में कड़वाहट घोलता है जबकि विश्वास रिश्तों को जोड़ता है !!

!! आज आपकी इस बड़ी पहचान का श्रेय आपके माता-पिता का है !!

!!आप का हर पाप आपकी आयु को घटता है और हर पुण्य आपकी आयु को दुगनी करता है !!

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments