मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि अभूतपूर्व है अपना दतिया, यहाँ विराजी माँ पीताम्बरा की कृपा पूरे मध्यप्रदेश पर बनी हुई है। उनकी कृपा से दतिया में भव्य पीताम्बरा माई महालोक का निर्माण किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि गृह मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा और दतियावासियों की इस पावन धरा पर महालोक निर्माण की मनोकामना जल्द ही पूर्ण होगी।
मुख्यमंत्री श्री चौहान दतिया में माँ पीताम्बरा प्राकट्य महोत्सव एवं गौरव दिवस में शामिल हुए। राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे सिंधिया एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री सुरेश धाकड़ विशेष रूप से शामिल हुए। गौरव दिवस पर माई पीताम्बरा की भव्य रथ यात्रा नगर के विभिन्न मार्गों पर निकली। सभी अतिथियों ने रथ यात्रा में शामिल हो कर रथ को खींचा। जगह-जगह रथ यात्रा का पुष्प-वर्षा से स्वागत किया गया।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि दतिया में पीताम्बरा माई के प्राकटय महोत्सव पर किया गया आयोजन ऐतिहासिक होने के साथ अद्भुत भी है। पूरे दतिया में चारों ओर उत्सह और उमंग का वातावरण है। इसमें दतिया ही नहीं प्रदेश और देश के श्रद्धालुओं ने भक्तिभाव से शामिल होकर माहौल को अलौकिक बना दिया है। चारों ओर धर्म-प्रेमी जनता ने पीतवर्णी वस्त्र धारण कर महोत्सव को भव्यता प्रदान की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि माई महालोक निर्माण के लिये गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, ट्रस्ट अध्यक्ष, विद्वानों और संतों के साथ के साथ मिल कर कार्य-योजना बनायें। कार्य-योजना के अनुरूप शीघ्र कार्य प्रांरभ किया जायेगा।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि दतिया के विकास में धन की कमी नहीं आने दी जायेगी। उन्होंने कहा कि एक समय मध्यप्रदेश का बजट मात्र 21 हजार करोड़ हुआ करता था। आज माई की कृपा से प्रदेश का बजट 3 लाख 14 हजार करोड़ रूपये हो गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि दतिया की हवाई पट्टी को एयरपोर्ट के रूप में विकसित करने के लिये केन्द्र सरकार से विचार-विमर्श करेंगे, जिससे श्रद्धालुओं को दतिया आने के लिए सुगमतापूर्वक हवाई सुविधा मिल सके। उन्होंने माई के चरणों में नमन करते हुए प्रदेश के विकास और प्रदेशवासियों के कल्याण की कामना की।