Google search engine
Homeटॉप न्यूज़अभिनेता मिथिलेश चतुर्वेदी की हार्ट अटैक से हुई मौत

अभिनेता मिथिलेश चतुर्वेदी की हार्ट अटैक से हुई मौत

ख्यात बॉलीवुड अभिनेता मिथिलेश चतुर्वेदी का निधन हो गया है। मिथिलेश चतुर्वेदी ने 3 अगस्त की शाम दुनिया को अलविदा कह दिया। मिथिलेश लंबे समय से दिल की बीमारी से पीड़ित थे, इस कारण वह अपने होमटाउन में इलाज के लिए शिफ्ट हो गए थे। मिथिलेश चतुर्वेदी के दामान आशीष चतुर्वेदी ने सोशल मीडिया पर पुष्टि की है कि अभिनेता की मौत हार्ट अटैक के कारण हुई है।

मिथिलेश चतुर्वेदी  ने इन चर्चित फिल्मों में किया काम

मिथिलेश चतुर्वेदी  के निधन की खबर से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। Mithilesh ने अपने करियर में कई शानदार फिल्मों में काम किया था। सनी देओल की सुपरहिट फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’, मनोज बाजपेयी की ‘सत्या’, शाहरुख की ‘अशोका’ समेत ‘ताल’, ‘बंटी और बबली’, ‘कृष’ और ‘रेडी’ में मिथिलेश चतुर्वेदी  ने शानदार किरदार निभाया। इसके अलावा फिल्म ‘कोई… मिल गया’ में उनका काम सबसे ज्यादा सराहा गया था।

उन्होंने फिल्म में ऋतिक रोशन के टीचर का किरदार निभाया था। आपको याद दिला दें कि फिल्म में मिथिलेश चतुर्वेदी  वही टीचर बने थे, जो रोहित (ऋतिक रोशन) को बेइज्जत करके अपनी क्लास से बाहर निकालते हैं और अपने बाप से कम्प्यूटर सीखकर आने को कहते हैं। मिथिलेश चतुर्वेदी  के इस निगेटिव किरदार को काफी पसंद भी किया गया था। यह फिल्म का टर्निंग पाइंट था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments