एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ बॉल और बैट से दमदार प्रदर्शन का फायदा हार्दिक पांड्या को मिला है। आईसीसी टी20 इंटरनेशनल में अपने करियर की बेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग पर पहुंच गए हैं। वह पांचवें पायदान पर हैं। उन्होंने आठ स्थानों की छलांग लगाई है। टॉप-10 ऑलराउंडर्स में एकमात्र इंडियन प्लेयर हैं। वहीं बल्लेबाजों के टॉप-10 में सूर्यकुमार यादव और गेंदबाजों के टॉप-10 रैंकिंग में भुवनेश्वर कुमार शामिल है।
पिछले साल हुए टी20 विश्व कप के बाद हार्दिक पांड्या लंबे वक्त तक खेल के मैदान से दूर थे। इंटरनेशनल रैंकिंग्स में उनका नाम कहीं नहीं था। आईपीएल 2022 में उन्होंने जबरदस्त वापसी की। एक के बाद एक शानदार प्रदर्शन कर अपनी रैंकिंग में सुधार करते गए। ताजा आईसीसी टी20 इंटरनेशनल ऑलराउंडर रैंकिंग्स में अब हार्दिक टॉप-5 में आ गए हैं।
मोहम्मद नबी शीर्ष पर
टी20 इंटरनेशनल ऑलराउंडर रैंकिंग्स में अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी टॉप पर हैं। दूसरे पायदान पर बांग्लादेश के शाकिब अल हसन हैं। तीसरे स्थान पर मोईन अली, चौथे स्थान पर ग्लैन मैक्सवेल है।
हार्दिक पंड्या ने हासिल की करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग
RELATED ARTICLES
Recent Comments
Hello world!
on