प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री प्रशासन प्रभारी राजीव सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि कांग्रेस का नगरीय निकाय सम्मेलन 12 अक्टूबर को राजधानी भोपाल के रविन्द्र भवन में आयोजित किया गया है।सम्मेलन में अभा कांग्रेस के महासचिव, पूर्व सांसद एवं मप्र के प्रभारी जे.पी. अग्रवाल और मप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ उपस्थित प्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि सम्मेलन में हाल ही में संपन्न नगरीय निकाय चुनाव लडऩे वाले कांग्रेस प्रत्याशी, निर्वाचित महापौर, अध्यक्ष/ उपाध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष और निर्वाचित पार्षदगण हिस्सा लेंगे।