स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा माध्यमिक शिक्षकों की भर्ती के लिए दस्तावेज अपलोड करने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर 2022 तक बढ़ाई गई है। पूर्व में यह 16 अक्टूवर थी। आयुक्त लोक शिक्षण श्री अभय वर्मा ने बताया कि अभ्यर्थी एम.पी. ऑनलाईन पोर्टल https://trc.mponline.gov.in पर दस्तावेज अपलोड कर सकेंगे। साथ ही 30 दिसंबर 2019 के विज्ञापन के आधार पर ऐसे अभ्यर्थी, जिन्होने दस्तावेज अपलोड कर सत्यापन कराया था, किन्तु मेरिट कम होने से नियुक्ति नहीं हुई है, उन सभी अभ्यर्थियों को पुनः दस्तावेज अपलोड कराना अनिवार्य होगा।