Google search engine
Homeराजनीतिदिल्ली सरकार ने RT-PCR और रैपिड एंटीजेन टेस्ट के दाम किए फिक्स,...

दिल्ली सरकार ने RT-PCR और रैपिड एंटीजेन टेस्ट के दाम किए फिक्स, जानिए नए रेट

दिल्ली सरकार ने कोरोना टेस्टिंग के दाम तय किएदिल्ली सरकार ने RT-PCR टेस्ट के दाम घटाए, अब सिर्फ 300 रुपए देने होंगेरैपिड एंटीजन के रेट भी हुए कम
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने गुरुवार को कोरोना टेस्टिंग के दामों को लेकर बड़ा फैसला लिया है। दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने कोरोना टेस्टिंग के दाम तय कर दिए हैं। दिल्ली सराकर ने RT-PCR और रैपिड एंटीजेन टेस्ट (RAT) के अधिकतम दाम फिक्स कर दिए हैं। दिल्ली सरकार ने निजी प्रयोगशालाओं में RT-PCR COVID19 परीक्षण के लिए अधिकतम मूल्य 300 रुपये और घर से एकत्र किए गए RT-PCR नमूनों के लिए 500 रुपये निर्धारित किए हैं। वहीं अब दिल्ली में रैपिड एंटीजन टेस्ट (आरएटी) 100 रुपये में होगा।

दिल्ली में गुरुवार को कोविड-19 के 12,306 नए मामले सामने आए तथा 43 और लोगों की मौत हो गई, जबकि संक्रमण दर घट कर 21.48 प्रतिशत हो गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली। आंकड़ों के मुताबिक 10 जून 2021 के बाद से एक दिन में कोविड से मौत के यह सर्वाधिक संख्या है। दिल्ली में पिछले साल 10 जून को 44 लोगों की संक्रमण से मौत हुई थी। इस साल जनवरी में संक्रमण से अब तक 396 लोगों की मौत हो चुकी है।

बुधवार को 57,290 नमूनों की कोविड जांच की गई, जबकि मंगलवार को 57,776 नमूनों की जांच हुई थी। दिल्ली में बुधवार को संक्रमण से 35 लोगों की मौत हुई थी और 13,785 नए मामले सामने आए थे जबकि संक्रमण दर 23.86 प्रतिशत थी। दिल्ली में पिछले बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 28,867 मामले सामने आए थे। महामारी शुरू होने के बाद से एक दिन में आए यह सर्वाधिक मामले थे।

वहीं, शुक्रवार को 24,383, शनिवार को 20,718, रविवार को 18,286, सोमवार को 12,527 और मंगलवार को 11,684 मामले सामने आए। दिल्ली में पिछले शनिवार को संक्रमण दर 30.6 प्रतिशत थी। महामारी की इस लहर में यह सबसे ज्यादा संक्रमण दर थी। रविवार को संक्रमण दर 27.9 प्रतिशत, सोमवार को 28 प्रतिशत और मंगलवार को 22.5 प्रतिशत दर्ज की गई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments