Goa Assembly Election 2022: गोवा चुनाव के लिए बीजेपी की पहली लिस्ट आने के बाद बीजेपी में बगावती सुर उभरते नजर आ रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर टिकट न मिलने के चलते नाराज बताए जा रहे हैं. पारसेकर की नाराजगी इस कदर है कि कहा जा रहा है कि वो मन्द्रे विधानसभा से निर्दलीय ताल ठोंकने की तैयारी कर रहे हैं. इस मन्द्रे विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक दयानंद सोपटे को बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया है. ऐसे मे पारसेकर यहां से निर्दलीय उम्मीदवार बनते हैं तो ये बीजेपी के लिए कड़ी चुनौती हो सकता है.
इसके अलावा एक और नाराजगी का सुर उभरकर सामने आया है. उपमुख्यमंत्री चंद्रकांत कवलेकर की पत्नी सावित्री कवलेकर भी टिकट न मिलने के चलते नाराज हैं और वो निर्दलीय पर्चा भरकर चुनाव मैदान में नजर आ सकती हैं. वहीं चंद्रकांत कवलेकर को साउथ गोवा की केपे विधानसभा सीट से बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया है.
बीजेपी ने गुरुवार को गोवा विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. बीजेपी ने गोवा विधानसभा चुनाव के लिए 34 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है. सीएम प्रमोद सावंत सांकेलिम से और डिप्टी सीएम मनोहर अजगांवकर मडगांव से चुनाव लड़ेंगे. बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि उत्पल पर्रिकर (पूर्व सीएम मनोहर पर्रिकर के बेटे) और उनका परिवार हमारा परिवार है. हमने उन्हें दो विकल्प दिए थे, लेकिन उन्होंने पहले के लिए मना कर दिया. दूसरे विकल्प पर उनसे चर्चा की जा रही है, हमें लगता है कि वह मान जाएंगे.
देवेंद्र फडणवीस ने कहा, पिछले 10 साल से गोवा में बीजेपी की सरकार ने स्थिरता और विकास के मूलमंत्र को यथार्थ में उतारा है. गोवा की राजनीति में जो अस्थिरता थी, उसे बीजेपी ने खत्म किया और गोवा को विकास के एक नए पथ पर बीजेपी लेकर गई. कांग्रेस सिर्फ इसलिए गोवा चाहिए कि फिर से लूट शुरू की जा सके. कांग्रेस के बड़े नेता छोड़ कर चले गए हैं. अब वहां टीएमसी भी आ गई है. मनोहर पर्रिकर जी से लेकर वर्तमान मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत तक जनता में अच्छी छवि वाले मुख्यमंत्री गोवा में बीजेपी ने अभी तक दिए हैं.